राही ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क नेत्र एवं कान जांच शिविर

THE NEWS FRAME

Jamshedapur : बुधवार 25 मई, 2022

आज दिनांक 25 मई 2022 दिन बुधवार, को राही ट्रस्ट के द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के माध्यम से निशुल्क नेत्र एव डा. प्रकाश राय के माध्यम से कान जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर बिरसानगर, जोन न 6,  श्री कामख्या काली मंदिर भवन, पहाड़ी मंदिर के पास सम्पन हुआ। आसपास के लोगो के द्वारा इस जांच शिविर का लाभ उठाया गया।

THE NEWS FRAME

कुछ मोतियाबिंद के भी मरीज मिले, जिन्हे पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल बुलाया गया।जहां पर इनका उपचार निशुल्क किया जाएगा।

यह शिविर राही ट्रस्ट की ट्रस्टी सह ट्रस्टी सचिव श्रीमति रितू शर्मा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में किया गया था।

इस कार्यक्रम कार्यकम में अशोक कुमार, विकास साहनी, रीतू शर्मा, मनोज सकुजा, संगीता कुमारी, अदिति शर्मा, टविकलजीत कौर, मंजीत सिंह तथा स्थानीय लोगो का सहयोग मिला।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment