राही ट्रस्ट, जमशेदपुर के माध्यम से आज नव० प्राथमिक विद्यालय, नादियेला, कंदरबेड़ा के विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री, टोपी एवम अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  :  मंगलवार 24 जनवरी 2023, 

आज राही ट्रस्ट, जमशेदपुर के माध्यम से नव० प्राथमिक विद्यालय, नादियेला, कंदरबेड़ा के विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री, टोपी एवम अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

राही ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास साहनी ने बताया की – हमारा निरंतर प्रयास है, कि बच्चों को हमलोग पढ़ाई के प्रति जागरूक करते रहे और शिक्षा के महत्व को समझे तथा आगे बढ़कर सफलता को प्राप्त करे। आज के कार्यक्रम को सम्पन्न करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार हेमरॉम का भरपूर सहयोग मिला साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, रंजना मुखर्जी, विकास साहनी, मनोज सकूजा, राज सकूजा, अरुण कर्मकार का योगदान सराहनीय रहा। मैं इन सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment