Jamshedpur : रविवार 27 मार्च, 2022
आज राही ट्रस्ट के द्वारा डोबों के गांव में पाठ्य सामग्री एवम अन्य वस्तुओ का वितरण किया गया। जिसमें शिक्षिका नीरा देवी के द्वारा बच्चों को स्पेशल क्लास रूप में मंदिर परिसर में क्लास दिया जा रहा है।
बता दें कि राही ट्रस्ट के माध्यम से पिछले 4 चार वर्षों से लगातार पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है तथा निरंतर जारी रहेगा। पाठ्य सामग्री वितरण का थोड़ा सा सहयोग एवम बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना, राही ट्रस्ट का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
हम राही बने, उन राहों के, जिनपर चल बच्चों को, सफलता का मंजिल मिले।
थोड़ा सा प्रयास हमारा, खिलते देश के भविष्यो को, शिक्षा, सम्मान और चेहरे को मुस्कान मिले।
इस वितरण कार्यकम को सफल बनाने में अशोक कुमार, विकास साहनी, मनोज सकुजा, बलबीर सिंह, रामलाल, बी सिंह तथा नीरा देवी का योगदान रहा।
कार्यक्रम का वीडियो देखें –