राही ट्रस्ट और समर्पण फाउंडेशन के द्वारा स्वर्गीय मोहन जी की जयंती दिवस के अवसर पर पटमदा के गांव खेडुआ में संथाल परिवारो के बीच बांटी नववर्ष की खुशियां।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 02 जनवरी, 2023

नववर्ष 2023 के पहले सोमवार को राही ट्रस्ट और समर्पण फाउंडेशन के द्वारा स्वर्गीय मोहन जी की जयंती दिवस के अवसर पर पटमदा के गांव खेडुआ में संथाल परिवारो के बीच कंबल, ओल्ड इज़ स्टिक, शित्कालीन टोपी, कपड़े, बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, बिस्कुट तथा चाकलेट इत्यादि वस्तुओं का  वितरण कर नववर्ष के आगमन की खुशियां मनाई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय मोहन जी की फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया एवम उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।

इस कार्यक्रम में गांव के मुखिया ने समर्पण फाउंडेशन और राही ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनो संस्था अच्छा काम कर रहे है और आगे भी दोनो ऐसे ही काम करते रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, विकास साहनी, रितु शर्मा, विश्वजीत स्वाइन, विभूति जेना, मनोज सकूजा, चन्दन, निशिकांत , दिलीप, मुन्ना, आदर्श, श्रवण, छबि , मनीषा , कुमुद , प्रीति, अदिति शर्मा, रोहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment