राही ट्रस्ट एवं विकास विद्यालय के सौजन्य से सम्पन्न हुआ नेत्र जांच शिविर

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 28 अगस्त, 2021

आज राही ट्रस्ट एवं विकास विद्यालय के सौजन्य से बिग बाजार के सामने स्थित विकास विद्यालय, महावीर कॉलोनी, मानगो के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के.सी.सी. हॉस्पिटल, साकची के मेडिकल टीम के द्वारा नेत्र जांच किया गया। जिसमें लगभग 125 लोगो से अधिक ने अपने नेत्र का जांच करवाकर इस शिविर का लाभ उठाया।

बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन विकास सिंह के द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में मानगो के समाज सेवी विकास सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अमरेंदर कुमार अथिति स्वरूप शामिल हुए।

राही ट्रस्ट से कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक निषाद, चेयरमैन विकास साहनी, रितु शर्मा, सकूजा, संगीता कुमारी, कुमार सौरभ का योगदान रहा।

स्थानीय कॉलोनी से राजनाथ सिंह, के.सी. बालक सिंह, अर्जुन सिंह , नन्द किशोर सिंह ,राजु प्रसाद, संजय सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग मिला।

पढ़ें खास खबर– 

जद्दोजहद : भारत और भारतीय नक्सल

सावधान! आ रहा है कोविड – 22, विशेषज्ञों ने दुनियाँ को चेताया

Leave a Comment