राही ट्रस्ट एवं एस•आर•एल• डायग्नोस्टिक सेंटर ने लगाया हेल्थ कैम्प।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 21 मई 2023 को राही ट्रस्ट एवं एस•आर•एल• डायग्नोस्टिक सेंटर, सोनारी के सौजन्य से योग भवन, जॉगर्स पार्क, सोनारी, जमशेदपुर में   शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल किडनी संबंधित निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा कुछ सम्मिश्रण जांच भी हुई जो काफी उचित मूल्य पर उपलब्ध थी, जिसका लाभ कुछ 50 के आसपास लोगों ने उठाया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार, विकास साहनी, रितु शर्मा, मनोज सकूजा, गोपाल जी प्रसाद, नीरज कुमार, तारकेश्वर सिंह एवं योग भवन के अध्यक्ष का योगदान रहा। 

Leave a Comment