राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बर्मामाइंस, चुना भट्टा में 50 परिवारो के बीच कपड़ा वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 26 दिसंबर 2023 को  बर्मामाइंस, चुना भट्टा में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान करीब 50 परिवारो के बीच कपड़ा वितरण   किया जिसमें एनएसएस इकाई से करीब 20 स्वयंसेवकों ने भागीदारी दर्ज करायी। 

बच्चों के बीच बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स आदि भी बांटे गए। इस दौरान बच्चों के चेहरे की चमक देखते ही बनती थी। कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज, परीक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. बी.एन.त्रिपाठी, तनवीर काजमी ने सर्दियों  में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण के  इस प्रयास की सराहना  की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मानव, अरशद, अनीशा, वर्षा, रेयान, जय कृष्णा, बिट्टू सहित अन्य स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment