राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन द्वारा “मेगा ब्लड डोनेशन कैंप” एवं गांवों में “मेगा मेडिकल कैंप” के अंतिम चरण को लेकर बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 16 मई 2023 के शाम 6:30 बजे राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी की अध्यक्षता में एवं झारखंड टीम के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक किए गए हैं सोनारी पुराना सी पी क्लब के निकट स्थित जमशेदपुर नगर प्रभारी जीतू पट्टनायक जी के आवास पर हुई। 

इस मीटिंग मे शामिल हुए सभी पदाधिकरी गणों ने मिलकर 20/05/23 को “मेगा ब्लड डोनेशन कैंप” एवं गांवों में “मेगा मेडिकल कैंप” के अंतिम चरण को लेकर चर्चा किया गया। सभी ब्लड डोनर्स को संगठन के तरफ से अपना बैनर के नीचे गिफ्ट, सर्टिफिकेट और खाने का पैकेट दिया जायेगा। प्रशाशन पदाधिकारी एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के डायरेक्टर को सम्मानित किया जाएगा। 

कार्यक्रम का पूरा रूपरेखा तैयार किया गया है, जिसको 18/05/23 को एकबार फिर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के द्वारा चैक किया जायेगा, जिसमे हमलोग (झारखंड टीम) अच्छा से अच्छा कार्यक्रम कर पाए और अपना संगठन के नाम रोशन कर पाएं।

इस मीटिंग में राजेंद्र नाथ चैटर्जी, भागीरथ, देवाशीष चंद्र, जीतू पटनायक, जगदीश्वर राव, आशुतोष साहा, सुब्रत विश्वास, अनिमेष राय, अप्पा राव, राजेश दत्ता, तापस बिस्वास, पंकज लाल, रंजन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment