मोबाइल चलंत वैन से 45+ के लोगों को उनके आवासीय क्षेत्रो में जाकर वैक्सीन लगाया गया। जिसमें कुल 30 लोगों को वैक्सीन दिया गया।
Jamshedpur : आज दिनांक 18 जून, 2021 को पुर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन तथा मानगो नगर निगम के सहयोग से जमशेदपुर मानगो में राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के वरीय उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा मोबाइल चलंत वैन से 45+ के लोगों को उनके आवासीय क्षेत्रो में जाकर वैक्सीन लगाया गया। जिसमें कुल 30 लोगों को वैक्सीन दिया गया।
रवि शंकर केपी ने संगठन के सैसब सरकार, आतिफ खान, समाज सेवी सिटी भाटिया, बब्बे भाटिया, धनंजय यादव, विक्की सिंह का आभार प्रकट किया।
पढ़ें खास खबर–
पुरानी पीठ के निचले हिस्से में दर्द घातक हो सकता है, इसमें योग से लाभ मिल सकता है।
सावधान कोवैक्सीन टीका में नवजात बछड़ा का सीरम है। जानें कोवैक्सिन बनता कैसे है?
वैक्सीनशन को लेकर आई बड़ी खबर- सरकार के पास पर्याप्त टीके नहीं हैं इसलिए समयांतराल बढ़ा दिया गया है।
स्वप्नदोष और कब्ज की शिकायत दूर करे – बद्ध पद्मासन।