राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के प्रयास से 18+ वालों को लगेगा कोविड 19 का टीका – रवि शंकर केपी

Jamshedpur : रविवार 22 अगस्त, 2021

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड के वरीय उप निदेशक सह जमशेदपुर के समाज सेवी रवि शंकर केपी ने धालभूम एसडीओ श्री संदीप कुमार मीणा से मुलाकात कर जमशेदपुर की विभिन्न बस्तियों में 18+ टीकाकरण कैंप लगाने का आग्रह किया है।

ज्ञात हो की समाज सेवी रवि शंकर केपी ने पूरे कोरोना काल में हर संभव प्रयास कर लोगों की सेवा की। पहले लॉकडाउन में गरीबों के बीच राशन सामग्री बांटने के कार्य से शुरुआत कर  लगातार कोरोना टेस्टिंग में लोगों की मदद की।

THE NEWS FRAME

दुसरे लहर के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तथा अस्पताल में बेड की व्यवस्था कराने का पूरा प्रयास किया। पूरे मानगो क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइज कराने का भी कार्य किया।

सबसे बड़ी उपलब्धि टीकाकरण अभियान के दौरान 6 जून से 20 अगस्त तक 45+ उम्र के लोगों को जागरूक कर मोबाइल वैन से टीकाकरण कराया। अब तक कुल 31 कैंप के माध्यम से क़रीब 2000 लोगों का टीकाकरण सफ़लता पूर्वक कराया।

धालभूम एसडीओ ने आश्वस्त किया की वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक क्षेत्रों की लिस्ट और बड़े हाल का इंतजाम कर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैंप करने की सलाह दी।

पढ़ें खास खबर– 

साल 2022 में आ रहा है ह्यूमनॉयड रोबोट। बनाये उसे अपनी निजी जीवन का हिस्सा जो करेगा हर तरफ से आपकी मदद

आसमान में दिखा ब्लू मून

Leave a Comment