Jamshedpur : रविवार 12 सितंबर, 2021
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के उप निदेशक रवि शंकर केपी के प्रयास से आज संगठन का 41st कैंप मानगो गुरुद्वारा में संपन्न हुआ।
मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के युवा साथियों ने दिन भर कड़ी मेहनत कर आस पास के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर टीका दिलवाया। कुल 251 लोगों को टीका दिया गया।
रवि शंकर केपी ने वैक्सिनेशन सेल का आभार प्रकट करते हुए कहा की पिछ्ले तीन महीनों में जिला प्रशासन ने काफी सहयोग किया। साथ ही उन्होंने संगठन के साथियों, सामाजिक संगठनों का भी आभार प्रकट किया है।
बता दें कि अब तक संगठन की तरफ से कुल 41 कैंप का आयोजन किया जा चुका है जिसके माध्यम से 5251 लोगो ने टीकाकरण का लाभ उठाया है।
पढ़ें खास खबर–