राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी का प्रयास रंग लाया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 20 सितंबर, 2021

मानगो पोस्ट आफिस रोड स्थित एलआइसी कॉलोनी के 15 घरों के लोग पिछ्ले पांच सालों से पानी की सप्लाई समुचित नही होने से काफी परेशान थे। पिछ्ले महीने वहां के निवासियों ने मिलकर अपनी परेशानी रवि शंकर केपी को बताई। उन्होंने तुरंत पीएचईडी के एसडीओ से फ़ोन कर लोगों की परेशानी हल करने का आग्रह किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

अंततः आज पीएचईडी विभाग ने वहां खुदाई शुरु की तो समस्या के बारे में मालूम चला। वहां की सप्लाई पाइप ऊंची थी जिससे पानी का प्रेशर नहीं बन रहा था। उम्मीद है की बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। रवि शंकर केपी ने पीएचईडी के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment