जमशेदपुर | झारखण्ड
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर
25 जुलाई 2023
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर का प्रयास है कि आस-पास के उद्योगों के साथ कंधा से कंधा मिला कर कार्य करे। संस्थान के पुर्व छात्र आर के बेहरा अपने कम्पनी RSB, केन्द्र सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से संस्थान में इन्क्यूवेशन सेंटर की स्थापना कर रही है। इस केंद्र के विकास में आस-पास के उद्योग का भी सहयोग चाहिए। उक्त बातें आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने संस्थान में आमंत्रित उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श में कही। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता को देखते हुए इस अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र में उच्च गुणवता वाले मशीन रखे जाएंगे जिसे सामान्यतः साधरण उद्योग नहीं खरीद सकते। इसका उपयोग स्थानीय उद्योग कर सकेंगे। इस कार्य से एक ओर जहाँ उद्योग लाभान्वित होंगे वहीं संस्थान के छात्र एवं शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। उन्हें उद्योग के समस्या के समाधान का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का आरंभ में मेटलर्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रणजीत प्रसाद नें कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को एक सेमेस्टर उद्योग में जाकर इंटर्नसीप करना है। आपस में समन्वय स्थापित कर उस दिशा में हम कार्य कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हसन एवं डॉ रणजीत प्रसाद के साथ उपस्थित सभी उद्योग जगत से जुड़े लोग इन्क्यूवेशन केन्द्र देखने गए।
इस बैठक में हंसराज जैन (क्लीन एन क्लीन), विश्वजीत जेना (आरएसवी), रोहित आनंद एवं साकेत आनंद (रोसा टेक), नीरज मिश्रा (एकता कम्युनिकेशन), गुरु करवाल सिंह, विकास गर्ग, संदीप मिश्रा, उत्तम कुमार, सईकत घोष, समीर कंडुलना, सौरभ चौधरी, विनय सिंह, राजीव शुक्ला, समीर सिंह आदि उपस्थित थे।
विचार विमर्श के बाद प्रथम दौर में निम्नलिखित कुछ मशीनों को लेने का सुझाव आया- स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (1000x से अधिक का), माईक्रो हार्डनेस टेस्टर, सर्फेस डिफेक्ट टेस्ट, उच्च ताप टेन्साईल टेस्ट, रिभर्स प्रोटो टाईप 3D स्कैनर आदि। यह विचार गोष्ठी काफी उत्साह जनक एवं सफल रहा।
डॉ रणजीत प्रसाद,
विभागाध्यक्ष,
मेटलर्जीकल एवं मेटेरियल्स इंजीनियरिंग,
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर
मोबाइल – 8986882563