राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर हमेशा से ही तकनिकी को आम जनता के लिए उपयोगी बनाने हेतु कार्य करता आया है। सभी 22अभ्यर्थियों ने इन 5 दिनों ने अपने अनुभव को साझा किया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर हमेशा से ही तकनिकी को आम जनता के लिए उपयोगी बनाने हेतु कार्य करता आया है।  उसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने 09 से 13 जनवरी, 2024 के दौरान पांच दिवसीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित, उन्नत उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ए-ईएसडीपी) का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्या उद्द्येस्य आई.ओ.टी. और ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का उपयोग करते हुए कृषि को स्मार्ट और प्रभावी  बनाना था।  

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम के चौथे दिन टीसीएस में कार्यरत श्री गिरिजा नंदन कर, रोसा टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रोहित आनंद, एलपिक्स अनलिटिक्स की वाइस प्रीसिडेंट श्रीमती सौम्या कौसिक और एन.आई.टी. जमशेदपुर डॉ. मयूख सरकार मौजूद रहे।  जिसमे उन्होंने आईओटी के बारे में, विभिन्न क्षेत्रों में उसके अनुप्रयोग, फसल निगरानी, कीट नियंत्रण, मृदा प्रबंधन, नयी तकनीक का पेटेंट कैसे किया जाये, और अपने विचार अभ्यर्थियों से साझा किये। कार्यक्रम के पांचवे व अंतिम दिन आईआईटी बीएचयू  के  डॉ. राजपूत और आईआईटी खरगपुर के प्रोफ़ेसर मृगांक शरद ने ऑनलाइन अपने व्याख्यान दिए। जिसमे उन्होंने कृषि को और उन्नत बनाने की विभिन्न तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की तथा आईआईटी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।  अंत में सभी २२ अभ्यर्थियों ने इन पांच दिनों ने अपने अनुभव को साझा किया और भविस्य में इसमें क्या और किया जा सकता है इसके भी सुझाव दिए, तथा भविस्य में भी संस्थान से जुड़े रहने की बात की।

Leave a Comment