जमशेदपुर | झारखंड
वस्त्र मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ के तहत यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग,राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान जमशेदपुर को तकनीकी वस्त्रों में सक्षम बनाने हेतु 166 लाख रुपये का अनुदान दिया है। यह अनुदान यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग में प्रयोगशाला को तकनीकी वस्त्रों में सक्षम बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। परियोजना के तहत दिया गया यह अनुदान को यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय के नेतृत्व में विभाग के संकायों: डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विनीत साहू, डॉ. (श्रीमती) दुलारी हंसदा और डॉ. शंकर कुमार रॉय द्वारा निष्पादित किया जाएगा!
परियोजना के कार्यान्वयन में कपड़ा बुनकरों और औद्योगिक कपड़ा उद्योगों को कौशल बढ़ाने, समर्थन देने का लक्ष्य रखा गया है। वस्त्र मंत्रालय के प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान जमशेदपुर के छात्रों को वस्त्र संबंधी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा और उन्नत 14 मेगावाट पवन चक्की की ब्लेड, शून्य से नीचे तापमान के लिए लचीले वस्त्र आदि बनाने में उपयोग की जाने वाली ग्रेफीन शीट जैसे औद्योगिक कपड़े सहित वस्त्रों पर प्रयोग किया जाएगा। निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी परियोजना को हासिल करने पर यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग को बधाई दी।