JAMSHEDPUR : शुक्रवार 27 जनवरी, 2023
सामाजिक संगठन राष्ट्रीय जनता संघ एवं सैल्यूट तिरंगा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को पूर्वाहन 9:00 से अपराहन 3:30 बजे तक जमशेदपुर के कम्युनिटी सेंटर लाइन सीतारामडेरा स्थित सार्वजनिक काली मंदिर प्रांगण में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क महिला रोग, आंख, कान, नाक आदि का चेकअप किया गया। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद लगभग 350 महिला पुरुषों ने लाभ उठाया। मौके पर शिविर का विधिवत उद्घाटन अर्धनारीश्वर समुदाय की अग्रणी अमरजीत गिल ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन बेला में काफी संख्या में स्थानीय लोगों के उपस्थित रहे मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान एएसजी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर्स एवं तकनीकी सहयोगियों की टीम ने विशेष रुप से योगदान दिया।
मौके पर मेगा स्वास्थ्य शिविर में जनरल फिजिशियन के रूप में डॉ ए आर सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर विकास साहू, कान रोग के विशेषज्ञ डॉ प्रकाश राय, दंत रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर सुजीत सिंह, होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवा से डॉ रेनू शर्मा के अलावा ब्लड शुगर, किडनी जांच हेतु विशेषज्ञों की टीम ने योगदान दिया।
इस स्वास्थ्य मेगा शिविर में अनुभवी डॉक्टर्स की टीम में भाग लेते हुए जरूरतमंद मरीजों के बीच नि:शुल्क जांच एवं इलाज के साथ निशुल्क औषधि वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं सहयोगी समाजसेवियों को श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता संघ के मुख्य संरक्षक शंकर जोशी समाजसेवी नीतू दुबे, संघ के अन्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, अरुण दास, अरुण सरकार, महावीर नाथ, मोहन शामली, अब्दुल, आशीष प्रसाद एवं सैल्यूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी का विशेष सहयोग रहा।