राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 184.31 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं, जानें रिपोर्ट।

THE NEWS FRAME

New Delhi : शुक्रवार 01 अप्रैल, 2022

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 184.31 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

कोविड-19 टीकाकरण की यह रिपोर्ट आज  सुबह 7 बजे तक की है जिसमें बताया गया है कि आज तक 184.31 करोड़ (1,84,31,89,377) से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है।

इस उपलब्धि को पाने के लिए देश भर में कुल 2,20,52,965 टीकाकरण केंद्र बनाये गए।

आइये जानते हैं अब तक कि अस्थायी टीकाकरण रिपोर्ट:

1. स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक – 10403684
दूसरी खुराक – 10000301
प्रीकॉशन खुराक – 4465702

2. अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक – 18413239
दूसरी खुराक – 17510947
प्रीकॉशन खुराक – 6878117

3. 12-14 वर्ष आयु वर्ग वाले

पहली खुराक – 17291282

4. 15-18 वर्ष आयु वर्ग वाले

पहली खुराक – 57196248
दूसरी खुराक – 38160158

5. 18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक – 554623395
दूसरी खुराक – 466099614

6. 45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक – 202751358
दूसरी खुराक – 185365997

7. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

पहली खुराक – 126739339
दूसरी खुराक – 115462075
प्रीकॉशन खुराक – 11827921

कुल 184.31 करोड़ (1,84,31,89,377) से अधिक की खुराकें हो चुकी हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो इसपर लगातार गिरावट दर्ज करते हुए वर्तमान में 13,672 रह गए। जो कि 0.03 प्रतिशत हैं। इसका एक लाभ यह है कि भारत में स्वस्थ होने की दर 98.76% है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आएं।

बता दें कि 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था और अब तक 1.72 करोड़ (1,72,91,282से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

Leave a Comment