राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले सुमन अग्रवाल का अभिनंदन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है। उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है। 2 दिसंबर 1992 को जमशेदपुर से 10 लोगो का जत्था जो राममंदिर के लिए जमशेदपुर से निकला था उसमे सक्रियता से कार्य करने वाले विश्व हिंदू परिषद के सुमन अग्रवाल जी का अभिनंदन किया गया। 

अग्रवाल जी ने बताया कि हम 10 लोग थे जो इलाहाबाद तक पहुँच पाए थे वहा हम सब 2 दिन वहा रुके उसके बाद जमशेदपुर से एक बड़ा जत्था वहा पहुँचा फिर उनके साथ जुड़ गए उस जत्थे में हमारे बड़े अधिकारी थे उनके मिलने से हमे सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसके चलते अयोध्या सही से पहुँच कर कार्य हो पाया। सौभाग्य है मेरे लिए की में उस आंदोलन मे था। बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा कि सुमन जी से मिल कर लगा कि हर समाज हर वर्ग भगवान राम के कार्य में लगे थे। 

कोई भी समाज मंदिर निर्माण से अलग नहीं है सबका बराबर योगदान है सम्मान करके हम युवा वर्ग को बहुत जानकारी मिल रही है। ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। इसमें मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो,प्रदीप सिंह,राजकुमार पाठक,रामेश्वर चौधरी,अमित तिवारी वैंकेट राव एव राकेश पांडेय उपस्थित थे।

Leave a Comment