झारखंड
रामहरि गोप ने तांतनगर अंचल में राजस्व उपनिरीक्षक पदस्थापित करने को लेकर उपायुक्त से किया मांग

चाईबासा (जय कुमार) : राँची लोकसभा और ईचागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के युवा पूर्व प्रत्याशी रामहरि गोप ने शुक्रवार को उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा से तांतनगर अंचल में सिर्फ एक नवनियुक्त राजस्व उपनिरीक्षक गणेश पाठ पिंगुवा वर्तमान में कार्यरत है, जिसके कारण अंचल निरीक्षक के कार्यों के साथ-साथ अन्य सभी उपनिरीक्षकों के कार्यों का निष्पादन इन्हीं राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से किया जा रहा है। तांतनगर अंचल के अंतर्गत कुल 05 हल्का और 76 राजस्व ग्राम आते हैं तथा इसका कार्य निष्पादन के लिए कुल 05 अंचल उपनिरीक्षक का स्वीकृत पद हैं। लेकिन एक ही राजस्व उपनिरीक्षक होने के कारण पूरी कार्यभार एक ही राजस्व उपनिरीक्षक पर आ गया है जिससे समयानुसार अंचलांतर्गत रैयतों के कार्य निष्पादन नहीं हो रहा है।
Read more : मटकामबेडा मे विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई व पीरू हेम्ब्रम ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास सह भूमि पूजन
उन्होंने पत्र में जिक्र करते हुए बताया कि उपायुक्त का कार्यालय, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के पत्रांक-451 (बी)/स्था०, दिनांक – 01.08.2023 के आलोक में संजय पाल को तांतनगर अंचल में राजस्व उपनिरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया था। लेकिन अंचल कार्यालय में योगदान देने से पूर्व ही संजय पाल का सड़क दुर्घटना में पूर्ण रूप से अपाहिज एवं शारीरिक रूप से अक्षम होने से अंचल कार्यालय, तांतनगर में अब तक योगदान देने में असमर्थ रहा है। वही उपायुक्त का कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के आदेश ज्ञापन- 278 (बी)/स्था०, दिनांक-08-07.2024 के आलोक में पदस्थापित राजेश कुमार ने दिनांक- 05-08.2024 को राजस्व उपनिरीक्षक के रूप में योगदान दिया था। परंतु वह भी योगदान देने के दो माह पश्चात ही हृदयाघात से पीड़ित होने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम हो चुका है और वर्तमान में राजेश कुमार अब भी इलाजरत है।
अंचल कार्यालय में उत्पन्न हो रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए उचित पहल की जाए ताकि सभी 76 राजस्व ग्राम के रैयतों के कार्यों का निष्पादन सुगम, सुलभ और समयानुसार करने में सफल हो सके साथ ही संभावित त्रुटियों को भी समाप्त किया जा सके।