रामर्चा पूजा के आमंत्रण पत्र वितरण के साथ ही नवमनोनित महिला अध्यक्षा ज्योति तिवारी जी का स्वागत बारीडीह विधानसभा कार्यालय में किया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 19 जून, 2022

रामर्चा पूजा के आमंत्रण पत्र वितरण, नवमनोनित महिला अध्यक्षा ज्योति तिवारी जी का स्वागत और युवाओं का भाजमो में जूडने के कार्यक्रम का आयोजन बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण के नेतृत्व में बारीडीह विधानसभा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आमंत्रण पत्र वितरण के लिए प्रभारी एवं क्षेत्रीय समितियों का गठन किया गया। नवमनोनित महिला अध्यक्षा ज्योति तिवारी जी का पुष्पगुच्छा देकर महिला पदाधिकारी मनोरमा जी और सरिता पटेल स्वागत किए।

ज्योति तिवारी के सहयोग से बड़ी संख्या में युवाओं ने माननीय विघायक सरयू राय जी के मार्गदर्शन में भाजमो मे शामिल हुए जिसमें रूप से विनोद कैवत्रो, राजेश, राजा, रोहित, सूरज, हरेन्द्र, उत्तम, राहुल, शन्नी आदि प्रमुख है। SDS स्टुडेंट स्टडी संस्था के मनीष कुमार भी विधायक जी के आदर्शों को मानते हुए मंडल में सामिल हुए। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी युवा, महिला पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिए।
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment