जमशेदपुर । आज लोकहित अधिकार पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और देशप्रेम को याद किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्यारे लाल साहू ने कहा, “रानी लक्ष्मीबाई केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक हैं। उनके बलिदान ने भारत की आजादी की नींव रखी और हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश सेवा में योगदान देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी 20 सालों तक झारखंड की सत्ता में नहीं आएगी : सुधीर कुमार पप्पू
कार्यक्रम में पार्टी के अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे चेतन साहू, ईश्वर साहू, गोपी साहू, तुका साहू, बसंत यादव, पुनीत पटेल, कुलेश्वर साहू, संजय शर्मा, भारती ठाकुर, लक्ष्मी पटेल, नीतू साहू, और राधा देवी ने भी भाग लिया। सभी ने रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए और उनके संघर्षों से सीख लेकर नई पीढ़ी को प्रेरित करने की बात कही। साथ ही, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रभक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की और रानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।