Jamshedpur : रविवार 21 अगस्त, 2022
पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम के सदस्य रात से ही विभिन्न सेवा एवं राहत कार्य में जुट गए हैं। सुबह उपायुक्त महोदया एवं एस डी एम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल से संपर्क के बाद पुनः पूर्व सैनिकों का एक दल प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में जमशेदपुर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से उनकी आवश्यकताओं के बारे में जाना। तो पता चला कि रात में उन्हें जनरेटर द्वारा लाइट की व्यवस्था की जरूरत है साथ ही जो भी राहत सामग्री या भोजन आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा राहत के लिए लाया जा रहा है, वह प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा। वरन उसके पहले ही जो लोग बाढ़ प्रभावित नहीं है वह उसे लूट ले रहे हैं।
परिषद के सदस्यों ने राहत सामग्रियों एवं भोजन पदार्थ आदि को अपनी निगरानी में वितरण करवाने की जिम्मेदारी ली। साथ ही परिषद ने अपनी समस्त मंडल इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपने मंडल के सदस्यों का ग्रुप बनाकर अपने निकट क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की यथा सम्भव सहायता करें। मानगो पुरुलिया रोड में राहुल को जनरेटर एवं लाइट लगाने के बुलाया गया तो पता चला कि जीतू सिंह परमार के द्वारा लाइट की ब्यवस्था कर दिया गया है।
मानगो भारतीय जनता पार्टी के मंडल के द्वारा शांति नगर में खिचड़ी एवं सब्जी की ब्यवस्था की गई थी। वहां से खिचड़ी का पैक डब्बा टेम्पू से लाकर कुँवर बस्ती एवं कल्याण पूरी इलाके में पुर्व सैनिक दिनेश सिंह, राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, हँसराज सिंह, रमेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, सतनाम सिंह, नौशाद आलम, अशोक शर्मा, अनिल कुमार झा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर खालिद इकबाल, राकेश, एस के सिंह के सहयोग से बांटा गया। आज रात में पुड़ी सब्जी और नास्ता में बिस्कुट और सेब बांटने की योजना है।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।