राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं मंत्री श्री आलमगीर आलम ने किया आग्रह।

THE NEWS FRAME

रांची । झारखंड 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने मुलाकात की। भेंट-वार्त्ता के क्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से उन्होंने राज्य में अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं मंत्री श्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में अल्पसंख्यकों के समुचित विकास के लिए अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ बोर्ड का गठन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को राज्य सरकार से काफी उम्मीद और अपेक्षाएं हैं। मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का भरोसा उन्हें दिया है।

Leave a Comment