राजीव भाई दीक्षित का जन्मदिन व पुण्यतिथि एक साथ मनाया गया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

आज 30 नवंबर को राजीव भाई दीक्षित का जन्मदिन और पुण्यतिथि बहुत ही शालिनता और धुमधाम से भारत बचाओ आंदोलन के कर्मठ सदस्य योगगुरु अरविन्द भाई ने अपने कई साथियों के साथ मनाया। बहुतों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने शुद्ध और सात्विक प्रसाद जो घर में ही बनाया गया था ग्रहण किया और स्वदेशी पर चलने का संकल्प दुहराया।

इस मौके पर श्रीमती गुंजन भारती, पुनम मेहता, दीपा टॉन्क, वंदना पाठक, बाला मांझी, प्रतिमा सेठ, सुशीला अग्रवाल, कविता अग्रवाल, बिंदु थापा, साथी रायचौधरी, सीता देवी, तनुश्री दत्ता, सुनीता प्रसाद, तनवीर सिंह,अजय महतो, रमेश प्रसाद, निपम मेहता, नकुल टॉन्क,वाई एन राव, नवनीत कुमार, निलेश राजा, आभास मुनका, सुभ्रांसु पटनायक, प्रदीप चौधरी, महेंद्र मांझी, राजेन्द्र खीरवाल, अभिजीत रायचौधरी, रवि प्रकाश सरावगी, सोमनाथ दास, सुशील अग्रवाल, सुनीता प्रसाद, उषा सिंह, पी प्रियंका, प्रियंका वर्मा, रौनक खातुन, स्निग्धा पटनायक, नूतन, जंगबहादुर आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment