राजस्थान राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

प्रभारी सचिव नकाते शिवप्रसाद मदान ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, बड़ली एवं जिला सचिवालय परिसर में चारागाह विकास कार्य में किया पौधरोपण, रूंध में एनीकट का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट: मुकेश कुमार शर्मा

खैरथल-तिजारा, 13 जुलाई। रीको के प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रभारी सचिव नकाते शिवप्रसाद मदान ने शनिवार को जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार किए जाएं तथा इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय बनाए रखा जाए। घोषणाओं के समय पर क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की तथा अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि इनकी उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा की जाएगी।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सिंहभूम चैम्बर ने चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के उत्पात पर जताई चिंता।

प्रभारी सचिव ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति एवं पाइप लाइन संबंधी कार्य, सोलर प्लांट, नए जीएसएस का निर्माण, सड़क निर्माण, शहरी क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एसटीपी एवं एसटीपी, शहरी परिवहन सेवाओं का विस्तार, विशेष योग के जन्म के लिए स्कूटी की घोषणा, हेलीपैड, प्रत्येक विधानसभा में 20-20 हैडपंप एवं 10-10 ट्यूबवेल सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मद्देनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली तथा कहा कि इनकी जिला स्तर पर नियमित समीक्षा भी की जाए। प्रत्येक विभाग को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

पेयजल वितरण एवं गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति एवं पेयजल गुणवत्ता, ट्रांसफार्मर एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार इस माह सरकारी अस्पताल में हुए प्रसवों की जानकारी ली तथा सरकारी अस्पतालों में प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों में ई-फाइल क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा पशु स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान के लक्ष्य एवं अब तक किए गए पौधारोपण तथा इनके सापेक्ष आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : भजन कीर्तन के साथ क्रोधित माता लक्ष्मी संग श्रद्धालु पहुंचे मौसीबाडी, धामिर्क संस्कार से तोडागया रथ,निभाया गया रथ भांगिनी परंपरा।

क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार

जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी नियमित रूप से जिला एवं संबंधित विभाग स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष जिले में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित कर क्रमबद्ध तरीके से पौधारोपण किया जा रहा है। आने वाले समय में इस प्रक्रिया को और गति दी जाएगी।

प्रभारी सचिव श्री नकाते ने रूंध स्थित एनीकट का निरीक्षण किया। उन्होंने एनीकट की क्षमता की जानकारी लेने के बाद बड़ली स्थित चारागाह भूमि पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जामुन का पौधा रोपा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुण्डावर सुरेन्द्र प्रसाद व सरपंच बड़ली ने एक-एक पौधा रोपा। कार्यक्रम में करीब 150 पौधे रोपे गए। उन्होंने सम्पूर्ण चरागाह भूमि पर सघन वृक्षारोपण करते हुए प्रत्येक वृक्ष को जियोटैग करने तथा सम्पूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से बीज रोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चरागाह भूमि के पास स्थित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया।

जिला प्रभारी श्री नकाते ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला सचिवालय परिसर में भी पौधारोपण किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूनिया, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मेन्द्र यादव, सीएमएचओ अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी बाबूलाल माली, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मनोज गंगावत, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानेन्द्र शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित शर्मा सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment