राजनीतिक और सामाजिक संगठन के व्यक्ति अगर सुबह मॉर्निंग वॉक या चाय के चर्चा पर निकले तो…

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

राजनीतिक और सामाजिक संगठन के व्यक्ति अगर सुबह मॉर्निंग वॉक या चाय के चर्चा पर निकले तो…. समाज सेवा वाला कोई एक छोटा सा ही क्यों ना हो सेवा कार्य कर के दिन की शुरुआत करें… सेवा कार्य करने के बाद वापस घर पहुंच कर जब राजनीति और समाज सेवा के लिए तैयार होकर निकलते हो तो सुबह का भोजन बहुत सुकून दायक होता है।

आज 6 पंचायत निवासी भीम आर्मी के सक्रिय कार्यकर्ता समाज सेवी पर्वत कुमार किस्कू जी के द्वारा फोन के माध्यम से हमे जानकारी प्राप्त हुई… उनके करीबी पोटका निवासी सिधुराम हंसदा जी को सदर अस्पताल से रेफर कर एमजीएम अस्पताल भेजा गया है…. जहां उन्हें बेहतर इलाज और बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं।

इस दौरान मॉर्निंग वॉक और चाय के चर्चा पर निकले… मैं और आदिवासी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष भाई गोमिया सुंडी जी के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंच कर मरीज सिधुराम हंसदा जी के बेहतर इलाज के लिए बेड उपलब्ध करवाया और डॉक्टर से वार्ताकार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सभी प्रकार के एक्स-रे और इलाज को मुफ्त करने का आग्रह किया।

Leave a Comment