Connect with us

झारखंड

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जमशेदपुर में कर्मियों का दस माह का वेतन रुका। कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

Published

on

THE NEWS FRAME

गम्हरिया  |  झारखण्ड 

GOVERNMENT WOMEN’S POLYTECHNIC JAMSHEDPUR (NEAR GAMHARIA THANA)

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जमशेदपुर एनबीएल के भुगतान नहीं होने के कारण कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस संबंध में हड़लात कर्मियों का कहना है कि उनका 10 माह का वेतन नहीं दिया गया है। इस सम्बन्ध में कर्मियों ने प्राचार्य को पत्र के माध्यम से सूचित भी किया है। 

THE NEWS FRAME

पत्र में उन्होंने लिखा की आपके (प्राचार्य) आदेशानुसार एनबीएल के भुगतान हेतु स्थानीय स्तर पर बनाए गए कमेटी के प्रतिवेदन पर हम सब एनबीएल ने सहमति जताई है एवं आपके आदेश अनुसार कमेटी द्वारा बनाई गई बिल फॉर्मेट पर हमने बिल जमा कर दिया है। एनबीएल  के बिल पर कमेटी सदस्य द्वारा प्रमाणित भी कर दिया गया है परंतु आज एक अन्य फॉर्मेट पर प्राचार्य द्वारा 18 घंटे प्रति सप्ताह कार्य का साक्ष्य सहित ब्यौरा मांगा गया एवं अन्य प्रकार के मानसिक दबाव दिया जा रहा है जबकि संकल्प के अनुसार हमें रूटीन में 18 घंटे प्रति सप्ताह प्रत्येक एनबीएल को कार्य प्रदान नहीं की गई है एवं जितने कार्य आदेशानुसार प्रदान किए गए हैं उसे निष्ठा पूर्वक संपन्न किया गया है जबकि आपको भी यह पता है कि 10 महीना से भुगतान नहीं होने से हम सभी की आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय हो गई है और हम लोग इससे तंग आकर टूटे हुए मन से इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि जब तक हमारा दिसंबर-जनवरी 2 महीने का भुगतान नहीं किया जाता है तब से कोई भी कार्य (टीचिंग एंड नॉन टीचिंग) करने में असमर्थ हैं। दिनांक 10 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन पठन-पाठन एवं अन्य कार्य स्थगित रहेगा। साथ ही संस्थान परिसर में निश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी बात विभाग एवं सरकार तक पहुंचाएंगे। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *