राकेश साहू ने पांच स्थानों पर किया झंडोतोलन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने पांच स्थानों पर झंडोतोलन कर राष्टीय ध्वज को सलामी दी। राकेश साहू ने क्रमशः साकची एमजीएम अस्पताल के पास भामाशाह चौक, काशीडीह लाइन नंबर एक, बिरसानगर जोन नंबर 6, भुइयांडीह साहू लाइन एवं नागाड़ूगरी साहू लाइन में राष्टीय ध्वज फहराया। झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया। पांचों स्थानों पर उपस्थित लोगों के बीच मिटाई वितरित की गयी। 

साकची भामाशाह चौक में सुरेश कुमार, पिंटू साहू, शिवलोचन साहू, राहुल, सुरेश कुमार, पप्पू साहू, पूजा साहू, आदित्य धनराज साह, चंद्रिका प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, सुदामा साव, आशोक साहू, भोला प्रसाद, राजेश प्रसाद, विशाल साहू, कमलेश साहू, गौतम साहू, विशाल साहू, सागर साहू, महेश साहू, वीरेंद्र साहू, मुन्ना साहू, जय नाथ साह, राजू साव, किशन कुमार आदि उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

इसी प्रकार काशीडीह लाइन नंबर एक में संतोष भगत, महेश यादव, ओम प्रकाश सैनी, विनय कुमार, विमल कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित बस्ती वासी मौजूद थे। 

बिरसानगर जोन नंबर 6 में शिवलोचन साहू राहुल, सीमा साहू, पूजा साहू, चंद्रिका प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, राजेश प्रसाद, कमलेश साहू, विकास साहू, किशन कुमार आदि मौजूद थे। 

भुइयांडीह साहू लाइन में कमलेश साहू, किशन कुमार, विकास साव, गौतम साहू तथा नागाड़ूगरी साहू लाइन में राकेश कुमार, मुन्ना साहू, दिलीप साहू आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment