रांची, 13 अक्टूबर, 2023 जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।

THE NEWS FRAME

रांची   |   झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य 

रांची, 13 अक्टूबर, 2023

विधानसभा में हुई नियुक्तियों में अनियमितता की जाँच के लिए गठित जस्टिस विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल होते ही झारखंड सरकार की अस्थिरता का दौर आरम्भ हो जाएगा. कारण कि इस मामले मे अन्य अभियुक्तों के साथ ही वर्तमान संसदीय कार्य मंत्री जनाब आलमगीर आलम साहब, जो पहले विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं, के विरूद्ध भी सरकार कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य हो जाएगी. अन्यथा संभव है कि स्वतंत्र उच्चस्तरीय आपराधिक जाँच का सामना इन्हें करना पड़े. जस्टिस विक्रमादित्य आयोग ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं, यथा 120(A), 166, 167, 196, 464 के तहत जिन दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है, उनमें विधानसभा के वर्तमान प्रभारी सचिव के साथ ही पूर्व विस अध्यक्ष एवं वर्तमान संसदीय कार्य मंत्री भी शामिल हैं.

THE NEWS FRAME

विधानसभा नियुक्तियों में गड़बड़ घोटाला का खुलासा मैंने 11 सितंबर 2007 को बोकारो में किया था और कहा था कि इस संबंध में सबूत की सीडी मेरे पास  है. 12 सितंबर 2007 को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष मान्यवर आलमगीर आलम साहब ने सीडी एवं अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए मुझे पत्र लिखा. 13 सितंबर 2007 को कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने नियुक्ति घोटाला से संबंधित सीडी सार्वजनिक करने की माँग मुझसे की. तब मैंने सीडी सार्वजनिक कर दिया. जाँच के लिए श्री राधाकृष्ण किशोर के सभापतित्व में विधानसभा समिति बनी. वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष श्री रबींद्रनाथ महतो भी जाँच समिति के सदस्य थे. समिति ने जाँच प्रतिवेदन में घोटाले की जाँच स्वतंत्र जाँच समिति से कराने का मंतव्य दिया. तबसे जस्टिस विक्रमादित्य आयोग का जाँच प्रतिवेदन 2018 में आने की जानकारी सभी को है.

माननीय हाईकोर्ट ने जस्टिस विक्रमादित्य आयोग का प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने को गंभीरता से लिया है. सभा सचिव से अगले माह इसे प्रस्तुत करने के लिए कहा है. मैं जस्टिस विक्रमादित्य आयोग की अनुशंसा के बिन्दुओं को संक्षेप में सार्वजनिक कर रहा हूँ जो निम्नवत है और प्रतिवेदन के अंतिम विचार बिन्दु रिफरेन्स-30 का हिस्सा है.

जस्टिस विक्रमादित्य आयोग की अनुशंसा का प्रासंगिक भाग संलग्न है।

ह०/-

सरयू राय

THE NEWS FRAME

Leave a Comment