Connect with us

झारखंड

रांची में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, बढ़ेगी कनकनी, वहीँ झारखण्ड के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Published

on

THE NEWS FRAME

रांची |  झारखण्ड 

झारखण्ड की राजधानी का मौसम दोपहर बाद आज अचानक बदल गया. आसमान में काले बादल छाने लगे. थोड़ी देर के लिए लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. इसके बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की भी समस्या हो गई. हवा इतनी तेज थी कि लोग कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. जो जहां था वहीं ठहर गया. वहीं दिन में अंधेरा छा गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी. इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं कनकनी भी बढ़ेगी.

8 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें रांची, गढ़वा, चतरा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी शामिल है. इन जगहों पर वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा कई जगहों पर हल्के दर्जे की बारिश भी होगी. सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. रांची व आसपास के इलाके में बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरे के साथ तापमान में उतार-छड़ाव जारी रहेगा. बता दें कि राजधानी में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *