Jamshedpur : आज दिनांक 7 जून 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने बर्मामाइंस स्थित हरिजन बस्ती का दौरा किया।
हरिजन बस्ती के लोगों ने बड़े धूमधाम से उनका स्वागत किया। साथ ही जनसमस्याओं को भी सुना। और उन सभी समस्याओं का निराकरण के लिए उन्हें आश्वासन दिया।
वहीं बस्ती वासियों की सबसे प्रमुख समस्या पूजा-पाठ के स्थल को लेकर थी। लोगों ने बताया कि वहां पहले से एक पूजा स्थल है लेकिन उसकी बाउंड्री न होने के कारण जानवर और असामाजिक तत्व आकर गंदगी फैलाते हैं। यदि उस पूजा स्थान का बाउंड्री हो जाये तो ठीक रहेगा।
रवि मार्डी ने उस पूजा स्थल का निरीक्षण किया। स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। उन्होंने तत्काल अपने निजी सलाहकार से इस विषय पर बात की। और बस्तीवासियों को भरोसा दिलाया कि सामुदायिक पूजा स्थल का बाउंड्री जल्द ही पूरा होगा।
इस मौके पर बर्मामाइंस मुखी समाज के अध्यक्ष श्री कालिया मुखी भी उपस्थित थे। साथ ही इनके अलावा धिरज, गणेश, धीरन, अभिषेक, मनोहर, रेणुका, चंदो, एतु, करण, सोनू, जितेन, कीर्तन, शिबू और अन्य लोग उपस्थित हुए।
पढ़ें खास खबर–
मोची का काम करने वाला शख्स विश्वविद्यालयों में देता है लैक्चर। कौन है यह शख्श? आइये जानते हैं।
जल्द आने वाला है कोरोना नाशक भारतीय दवा। CSIR India और Laxai Life Sciences ने किया ट्रायल।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में 26000 मीट्रिक टन को पार कर गई।