जमशेदपुर : आज दिनांक 1 मार्च 2021 को संरक्षक जनता सेवा समिति के मनोज मांझी के शादी की 21 वीं वर्षगांठ के मौके पर पूर्वी सिंहभूम अध्यक्ष जनता सेवा समिति के रवि मार्डी ने मनोज मांझी जी के निवास स्थान में जाकर मनोज मांझी और उनकी धर्मपत्नी झुन्नू मांझी को सालगिरह की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर समिति के गुरमीत सिंह, मंटू अग्रवाल, मनप्रीत सिंह, अनिकेत, हैप्पी सिंह, यशवंत राय, काजल राय और मिशन मोदी की सम्पूर्ण टीम शामिल थी।
पढ़ें यह खास खबर –