रविवार बंदी अब बंद। झारखण्ड के दुकान अब रात 8 बजे के बाद भी खुलेंगे। जानें सरकार के अन्य निर्णय।

THE NEWS FRAME

Ranchi : शुक्रवार 29 अक्टूबर, 2021

आज मुख्यमंत्री श्री सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की विशेष बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें झारखंड अनलॉक की सीमा को बढ़ा दिया गया है।

यह निर्णय उन्होंने झारखंड में कोरोना के प्रभाव को कम होते देख लिया है। साथ ही लगातार आने वाले त्योहारों को देखते हुए बाजारों से हर तरह की पाबंदी हटा दी गई है।

लेकिन इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए भीड़भाड़ से हमें बचना चाहिए। साथ ही भीड़ में मास्क अवश्य लगाएं। 

आइये जानते हैं आज लिए गए निर्णय में किन बातों को प्रमुखतः दी गई है- 

– 19 नवंबर को होने जा रहे भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच T20 मैच के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दी है।

– कोचिंग सेंटर में अब बच्चे जा सकेंगे। 

– रविवार को बंदी नही। सभी दुकानें अब रविवार को भी खुलेंगी।

– दुकानों के रात 8 बजे वाली बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।

– शादियों में अब 500 लोग हिस्सा ले सकेंगे। 

– छठ पर्व के लिए छठ घाटों या नदी में कोई प्रतिबंध नही रहेगा।

– दीवाली, धनतेरस और सभी पूजा सार्वजानिक तरीके से मनाई जाने की अनुमति।

– बाजार, क्लब और सिनेमा हॉल खुले रहेंगे।

Leave a Comment