रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम में जिला पूर्वी सिंह भूम प्रशासनके साथ मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने भी मुख्य भूमिका निभाई।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : मंगलवार 17 जनवरी, 2023 

भारत सरकार की ओर से पूरे भारतवर्ष में रन फॉर रोड सेफ्टी का कार्यक्रम किया गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग एवं झारखंड सरकार दिशानिर्देश पर भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने भी मुख्य भूमिका निभाई। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपायुक्त विजय जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम नंदकिशोर लाल, एडीएम धालभूमगढ़ पीयूष  सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीआरओ रोहित कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अजय कपूर, समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे, मुख्य रूप से यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए किया गया। बता दें की दिनांक 11 से 17 तारीख सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में सभी ने अपनी बातें रखी। 

THE NEWS FRAME

भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने जनता से अपील की है की दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अति अवश्य करें। वहीँ कहा की बड़ी गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग सभी लोगों को करना चाहिए। शहर के अभिभावकों से अनुरोध है अपने बच्चे बच्चियों को गाड़ी देने पर उस पर ध्यान दें।  रात्रि में शहर के भीतर चलाते समय अपनी गाड़ी का लाइट हाई बीम में ना रखकर लो मोड में रखें। 

उन्होंने आगे लोगों से अपील की है कि आज के नौजवान युवा पीढ़ी से विशेष अनुरोध है कि नशा करके गाड़ी को रस ड्राइव ना करें, इससे अपने एवं अपने परिवार के लोगों को समस्या होती है, आपके घर पर आपके लिए कोई इंतजार करता है, इस बात का ध्यान रखते हुए गाड़ी चलाइए। आजकल के कुछ नौजवान गाड़ी का साइलेंसर से तरह – तरह का आवाज के जरिए लोगों को परेशान करता है। गाड़ी का मुख्य रोशनी को छोड़कर एलईडी लाइट विभिन्न जगह पर लगाकर दूसरे के आंखों को हानि पहुंचाता है। गाड़ी का नंबर प्लेट पर तरह-तरह का अपना नाम एवं पद लिखवाता है, इस तरीका का गाड़ियों पर आने वाले दिनों में प्रशासन की ओर से उन पर कार्रवाई किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment