रत्नीदेवी बाधान की याद में ह्यूमन वेलफेयर ने बंटा भोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 07 जनवरी, 2023

जमशेदपुर की अग्रणी सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के परिजन, रिश्तेदार एवं अटेंडर के बीच अग्रवाल ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड साकची जमशेदपुर के मालिक राजीव एवं संजीव बाधान  जी की माताजी रत्नीदेवी बाधान जी की द्वादशी पर 400 लोगों (बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं) के बीच भोजन बांटा। 

मौके पर समाजसेवी अनिल मंडल, क्रिफूल रॉय, राम सोघारत मंडल ने अपने हाथों से भोजन बांटा और उन्होंने कहा ह्यूमन वेलफेयर द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खुशी और गम दोनों ही मौकों पर पिछले एक साल से  भोजन का वितरण किया जा रहा है जो एक बोहत पुण का काम है। 

आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, दिशा प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी के नाहिद खान,  ट्रस्टी सय्यद आसिफ अख़्तर, मोहम्मद एजेज अंसारी,  मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, मौजूद थे।

Leave a Comment