भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
New Delhi : आज दिनांक 28 जून, 2021को दोपहर 10:55 बजे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी (Agni- P) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण पूरा कर लिया है।
प्रक्षेपण के दौरान पूर्वी तट पर विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों के द्वारा इस मिसाइल पर नज़र रखते हुए उसकी निगरानी की गई। मिसाइल ने बनाये गए सभी नियमों के साथ उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन उद्देश्यों को पूरा किया।
बता दें कि अग्नि पी मिसाइल अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का न्यू वर्जन है, इसे नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण भी कह सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह एक कनस्तर वाली मिसाइल है और जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है। यानी यह 2000 किलोमीटर की दूरी से ही टारगेट को सफलता पूर्वक भेद सकता है।
DRDO successfully flight tests New Generation Agni P Ballistic Missile https://t.co/vEPsqyfUpG pic.twitter.com/XoYPGiwEpR
— DRDO (@DRDO_India) June 28, 2021
पढ़ें खास खबर–
महाराष्ट्र से दुबई भेजी गई भारतीय ड्रैगन फ्रूट।
कोविड-19 वैक्सीन लेने से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है? जाने डॉ एन के अरोड़ा की नई रिपोर्ट।
भारत ने बनाई कोरोना की नई दवाई।
कोरोना काल में मानगो के सरकारी सफाई कर्मचारियों का सफाई और सुरक्षा उपकरण गायब।