झारखंड

रक्षाबंधन पर ब्रह्माकुमारीज ने बांधी ईश्वरीय रक्षा सूत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता और CISF जवानों को दी शुभकामनाएं

Published

on

जमशेदपुर – रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कदमा शाखा की प्रभारी, ब्रह्माकुमारी संजू बहन और प्रीति बहन ने झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को ईश्वरीय, सुख, शांति और पवित्रता का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता को निरंतर जनसेवा में अग्रणी रहने की शुभकामनाएं दीं।

इसके साथ ही, ब्रह्माकुमारीज ने जादूगोड़ा स्थित यूसीआईएल के सीआईएसएफ ऑफिसर्स और 40 जवानों को भी परमात्म रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया। बीके संजू दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को समझाते हुए कहा कि यह ईश्वरीय रक्षा सूत्र हमें हर बुराई से बचाता है और सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परमात्म राखी सदैव आपकी सुरक्षा करे और आप अपने कर्तव्यों और कर्मक्षेत्र में ईमानदारी और पवित्रता से कार्य करते हुए देश की उन्नति में सहायक बनें।

यह भी पढ़ें : TMH ने मरीजों की निरंतर देखभाल सुनिश्चित करते हुए डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version