रक्षक ही बना भक्षक। उलीडीह टैंक रोड में टाइगर मोबाइल के जवानों ने स्थानीय युवक को किया अधमरा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बचाने वाले ही जब लोगों को मारने लगेंगे तब किसपर भरोसा किया जाए। यही हादसा हुआ मानगो, उलीडीह में। टाइगर मोबाइल के जवानों ने इतनी बेरहमी से पीटा की की उसकी जान ही अटक गई थी।

आपको बता दें कि यह घटना आज दिनांक 10 जुलाई, 2021 को उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले देवेंद्र साहू के साथ घटी। टाइगर मोबाइल के जवानों ने जान लेने के नियत से उनकी जमकर पिटाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जवान नशे की हालत में धुत थे।

इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत उलीडीह थाना में भुक्तभोगी देवेंद्र साहू के साथ भाजपा उलिडीह मंडल के सदस्यों ने जाकर की। साथ ही टाइगर मोबाइल के जवानों के ऊपर FIR दर्ज कराया।

उलिडीह मंडल ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो डिमना चौक से एसएसपी कार्यालय तक होगा पैदल मार्च।

इस मौके पर उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र जी, महामंत्री राकेश लोधी, युवामोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार, भाजपा नेता विकाश सिंह, जीतू गुप्ता, विवेक सिंह, विक्की एवं अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर– 

गेम्स के शौकीन है, तो आइए अनगिनत गेम्स खेलने के लिए : Google Play – गेम्स ऐप

अब अंग्रेज देखेंगे भारतीयों का बाजार : भारत और यूके के बीच वित्तीय बाजार को लेकर आयोजित वर्चुअल संवाद।

भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल ने अपने मंडल का किया विस्तार।

भारतीय मंत्रिपरिषद में हुआ भयंकर बदलाव। जानें किसे मिला, कौनसा पदभार, बस एक क्लिक पे।

Leave a Comment