योगी आर्मी ने मेवात के निजी विद्यालयों में धर्म विशेष की शिक्षा और प्रार्थना के खिलाफ भिवाड़ी में ADM को सौंपा ज्ञापन

भिवाड़ी, 12 सितंबर 2024: योगी आर्मी के तत्वाधान में आज भिवाड़ी में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें तिजारा के मेवात क्षेत्र में चल रहे निजी विद्यालयों में धर्म विशेष की शिक्षा और प्रार्थना का विरोध किया गया। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद संगठन ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

योगी आर्मी के सदस्यों ने भिवाड़ी में एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इन विद्यालयों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की अपील की। संगठन का कहना है कि इन विद्यालयों में धार्मिक तटस्थता का पालन नहीं हो रहा है और धर्म विशेष की प्रार्थना कराई जा रही है, जो कि शिक्षा के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।

इस अवसर पर योगी आर्मी के संगठन अध्यक्ष आशुतोष त्यागी, संगठन महामंत्री सोनू बिश्नोई, संगठन कोषाध्यक्ष मूल सिंह शेखावत, संगठन मंत्री अमर कुमार, जिला अध्यक्ष तिजारा-खैरथल कृष्ण कुमार स्वामी, नब्बू दायमा, एम डी दायमा, रोहित कौशिक, सचिन, राज, गोली, श्रीवर्धन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने विद्यालयों में धार्मिक भेदभाव रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : भिवाड़ी की कॉसमॉस ग्रीन सोसाइटी में गणेश पूजा और विसर्जन समारोह धूमधाम से संपन्न।

Leave a Comment