झारखंड
“योगा ऑन घाट” कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत खरकई नदी के शिव घाट में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
जमशेदपुर | झारखण्ड
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम जमशेदपुर – सह- कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देसानुसार “योगा ऑन घाट” कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत खरकई नदी के शिव घाट में आज दिनांक 21.06.2023 को योगा अभ्यास किया गया तथा सभी लोगो को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योगा करने हेतु अभिप्रेरित किया गया।
इसके साथ ही जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के हॉल में प्रशिक्षित योगा प्रशिक्षक के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को योगा का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर नगर परिषद के सभी सफाई मित्र, परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रभारी कर वसूलक, सुपरवाइजर, सामूदायिक संसाधन सेविका, सामूदायिक संगठनकर्ता, SHG की महिलाएं एवम अन्य लोग उपस्थित थे।