यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।

THE NEWS FRAME

उत्तर प्रदेश : आज देश ही नहीं विदेशों में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की प्रसिद्धि है। उनके कार्य करने के अनूठे तरीकों से पूरा विश्व आश्चर्यचकित है। 

यूपी में कोविड-19 मैनेजमेंट के सफल क्रियान्वयन का कायल अब ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रेग केली हो चुके हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि शहरों की अपेक्षा गांव के लोगों को समझाना थोड़ा मुश्किल होता है और ऐसे में विश्व व्याप्त महामारी को रोकने या कम करने जैसा कार्य वह भी ग्रामीण परिवेश में आश्चर्य नहीं तो और क्या है।

यूपी में कोरोना महामारी को कंट्रोल करते हुए जनजीवन सामान्य रखना वाकई में एक सफल मैनेजमेंट का उदाहरण है। जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली सीएम योगी जी से अधिक प्रभावित हुए और चाहते हैं कि योगी जी ऑस्ट्रेलिया में आकर इस महामारी को रोकने में सहायक बनें।

आपको बता दें कि कोरोना से ग्रसित मरीजों में वायरल लोड को कम करने के लिए आइवरमैक्टिन दवा दिया जाता है और कोरोना महामारी के दूसरे लहर में इस दवाई ने अपना कमाल दिखाया। दूसरी लहर को रोकने या कम करने का यह प्रयोग असरदार रहा जिसकी तारीफ ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने की।

इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है – ‘लहर को कुचलने में प्रभावी प्रबंधन के लिए भारतीय राज्य यूपी और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई। शानदार है कि यूपी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, रोगियों और संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए निवारक उपाय के रूप में ‘इवरमेक्टिन’ पेश किया।’

— क्रेग केली (Craig Kelly)

WELL DONE to Indian State of UP & its Chief Minister @myogiadityanath for their effective management in crushing the wave

Brilliant that UP introduced ‘Ivermectin’ as preventive measure for health workers, patients & people exposed to infected people !! https://t.co/eYmCFBdgQx

— Craig Kelly MP (@CraigKellyMP) July 12, 2021

पढ़ें खास खबर– 

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।

झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।

Leave a Comment