यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

THE NEWS FRAME

बांदा : आज 7 अप्रैल, 2021 को सुबह 04:30 बजे उत्तर प्रदेश का डॉन मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल पहुंचाया गया। बांदा जेल के बैरक नंबर 15 होगा इसका नया ठिकाना। इस जेल में लगभग 1100 कैदी पहले से कैद हैं। इसलिए इसकी चौकसी बढ़ा दी गई है। 

बात दें कि मुख्तार अंसारी लगभग 15 महीने पंजाब के रोपड़ जेल में था, जिसे लाने के लिए यूपी पुलिस सोमवार को ही रवाना हो गई थी। प्रक्रिया पूरी कर पुलिस की टीम ने सड़क मार्ग से मंगलवार दोपहर में ही पंजाब से चल दी थी जो आज सुबह साढ़े चार बजे के करीब उत्तर प्रदेश के बाँदा जेल में पहुंची।  रास्ते भर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लाया गया। 

डॉन को रोपड़ से बांदा तक लाने में पुलिस टीम को लगभग 1800 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। इस रास्ते में पड़ने वाले सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई थी। 

बता दें कि मुख्तार अंसारी को लाने के लिए सोमवार 5 अप्रैल, 2021 को पुलिस लाइन परिसर से एक सीओ, 2 इंस्पेक्टर, 6 दारोगा, 20 कांस्टेबल, 20 हेड कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी, एक एंबुलेंस और वज्र वाहन के साथ ही लगभग सौ लोगों की टीम पंजाब के रोपड़ के लिए रवाना हुई थी। जिसमें एसओजी टीम भी शामिल थी। 

आपको बता दें कि पंजाब से चले इस काफिले की पल-पल की जानकारी पुलिस प्रशासन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देती रही है। वहीं बांदा जेल के प्रभारी जेलर पीके त्रिपाठी ने मुख्तार अंसारी को बैरक तक पहुंचाने की पुष्टि की जानकारी दी है। वहीं जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 

Leave a Comment