यूनियन बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन झारखंड के महामंत्री का लौहनगरी में दो दिवसीय प्रवास।

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 29 जुलाई, 2021

झारखंड प्रदेश के यूनियन बैंक के AIBEA के महामंत्री कॉम दिनेश कुमार शर्मा जी अपने जमशेदपुर प्रवास के दौरान लौहनगरी के विभिन्न शाखाओं में भ्रमण करेंगे। ज्ञात हो कि अभी कुछ ही दिन पूर्व ही आंध्रा बैंक एवं कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है। महामंत्री के साथ यूनियन बैंक एंप्लॉईज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजीव रेड्डी जी तथा सहकोषाध्यक्ष विशाल रंजन जी भी रहेंगे। 

THE NEWS FRAME

शाखा भ्रमण के दौरान बैंक में  कार्य करने वाले  कर्मचारियों के समस्याओं की जानकारी ली जाएगी, नवीन पॉलिसी एवं नियम-कानूनों की जानकारी दी जाएगी तथा साथ ही साथ देश के आर्थिक हित में कुशलतापूर्वक योगदान देने संबंधी विचार धाराओं पर बल देते हुए सदस्यों को प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न बैंकों के विलय के पश्चात वर्तमान में चल रहे कार्य-प्रणाली की समीक्षा की जाएगी तथा इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

सोशल मीडिया पर International Tiger Day

क्या आप जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुरुआत किस देश में और कब से हुई है? जानें वर्ष 2021 की अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस।

मनुष्य वास्तविक मूल्यवान वस्तु को गंवा कर, नश्वर वस्तु के पीछे लगा रहता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई महत्व नहीं है।

झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

Leave a Comment