‘यूथ स्किल फेस्ट ‘ में दिखा आधुनिक भारत का भविष्य, एनटीटीएफ गोलमुरी में दो दिवसीय ‘टेक फेस्ट’ का शुभारंभ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

गोलमुरी स्थित आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट, एनटीटीएफ, में दो दिवसीय ‘टेक फेस्ट’ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। अपनी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आधुनिक भारत का भविष्य, अपने नई-नई इन्नोवेशंस के साथ दिखाया। टेक फेस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलं कर हुआ।संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि एनटीटीएफ हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी टेक फेस्ट का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नई सोच, इनोवेशन व उनके तकनीकी क्षमता को प्रदर्शनी के माध्यम से उभारना और बेहतर भविष्य के लिए उनकी कल्पनाओं को मजबूती प्रदान है,जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग है।इस ‘ टेक फेस्ट’ में 14 स्कूल व कई टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी अपनी प्रदर्शनी के साथ शामिल होंगे।

THE NEWS FRAME

विभिन्न स्कूल जो हुए शामिल

सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल,रामकृष्ण मिशन, पीपल्स एकेडमी हाई स्कूल, गुरु गोविंद हाई स्कूल,कसीडीह हाई स्कूल, आदिवासी उच्च विद्यालय,टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल,साउथ प्वाइंटस्कूल,केएसएमएस,तीनप्लेट इंटर महिला कॉलेज,गोलमुरी उत्कल समाज मिडिल- हाई स्कूल,आंध्र एसोसिएशन हिंदी स्कूल।

रोजमर्रा में मॉडल को उपयोगी बनाने में करें पहल:

टेक फेस्ट का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां एक से बढ़कर एक मॉडल आए हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने माडल को इस तरह से तैयार करें ताकि यह हमारे रोजमर्रा के दैनिक जीवन में इस्तेमाल में लाया जा सके। अपनी प्रतिभा को तकनीकी क्षमता से मॉडल का रूप दे उसे रोज मारिया की जिंदगी में उपयोगी बनाना एक सच्चे प्रतिभागी की पहचान है।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय के साथ बीपी आचार्या, शिवाप्रसाद , मंजर, अनिल, जावली, लक्ष्मण, पंकज, मंजुला मृण्मोय, एजाज, प्रीति, हीरेश, राजीव, मिथिला, नेहा एवम् अन्य टीचर्स शामिल हुए।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment