यूजीसी के दिशा निर्देशानुसार 12 से 18 अगस्त एंटी रैगिंग वीक मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में मनाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

Student Affairs & National Service Scheme ANTI RAGGING WEEK

(12th-18th August, 2023)

यूजीसी के दिशा निर्देशानुसार 12 से 18 अगस्त एंटी रैगिंग वीक मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर (MANIPAL TATA MEDICAL COLLEGE JAMSHEDPUR) में मनाया गया।

पूर्वी सिंहभूम जिले के बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की शाम एंटी रैगिंग वीक समापन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य था सीनियर बच्चों को जूनियर बच्चों के साथ मिलकर रहना। देखा गया है कि सीनियर बच्चों द्वारा जूनियर बच्चों के प्रति दुर्भावना, उद्दंडता फिजिकल एवं मेंटल डिस्टरबेंस किया जाता है जिसे दूर करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। सीनियर बच्चों के द्वारा रैगिंग किया जाता था, जो नहीं होना चाहिए। जबकि सीनियर बच्चों द्वारा जूनियर या नए बच्चों का वेलकम किया जाना चाहिए। बता दें कि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में एंटी रैगिंग वीक चलाया गया जिसमें डीडीसी सहित सिटी एसपी शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय प्रसाद उच्च न्यायालय झारखण्ड, राँची एवं सम्मानित अतिथि के रूप में माननीय श्री अनिल कुमार मिश्र जी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, घरेलू कोर्ट, विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री के. विजय शंकर, आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, श्री मनीष कुमार, आईएएस उप विकास आयुक्त, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

दिनांक 18 अगस्त, 2023 को इस कार्यक्रम का समापन किया गया। जो दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:35 बजे तक चला। यह कार्यक्रम मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के व्याख्यान कक्ष 1 (नया शैक्षणिक भवन) में आयोजित किया गया था। जिसमें डॉ. सचिन कुमार पाटिल (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ राजीव द्विवेदी (निदेशक शैक्षणिक प्रशासन एवं गुणवत्ता), डॉ. नादिया अहमद, (उप निदेशक छात्र मामले), डॉ. जी प्रदीप कुमार (डीन), कर्मचारीगण एवं सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के ग्रुप प्रेसिडेंट सोमनाथ दास ने बताया कि टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज की ओर से कोल्हान के लोगों को अच्छी चिकित्सीय सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह तय किया गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में बिरसा नगर एवं घोड़ाबांधा में अर्बन हेल्थ सेंटर की शुरुआत की जाएगी। जहां ना सिर्फ बेहतर आधारभूत संरचना रहेगी, बल्कि डॉक्टर के लिए समय सीमा तय रहेंगी। क्षेत्र के लोग वही अपना बेहतर नि:शुल्क इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ वार्ता की जा रही है। वहीं गम्हरिया में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू की जा रही है। आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा।

वही कॉलेज के डीन प्रदीप गौड़ा ने बताया कि पहले रैगिंग के नाम पर लोग नाम पता आदि सामान्य बातें पूछते थे, लेकिन इसका रूप बिगड़ता गया और यह क्राइम का रूप ले लिया। इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम इस सप्ताह आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस सप्ताह सीनियर्स को भी से जोड़ा गया, ताकि बच्चों में आत्मविश्वास रहे और इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सके।

इस मौके पर सभी महानुभावों ने अपनी अपनी राय प्रस्तुत की और सीनियर बच्चों को जूनियर बच्चों के साथ मित्रवत रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम का वीडियो देखें : 

Leave a Comment