झारखंड
युवा समाजसेवी राजकुमार यादव ने किया रक्तदान

चाईबासा (जय कुमार): कहते हैं मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, और यह बात एक बार फिर सच साबित हुई, जब बीती रात चक्रधरपुर की एक महिला अंजली कुमारी को अचानक ऑपरेशन हेतु O नेगेटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ी l रात के लगभग 1:30 बज रहे थे,अस्पताल में परिजनों की बेचैनी साफ दिख रही थी। दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण परिवार के लोग हर संभावित स्रोत से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन देर रात होने की वजह से कहीं से मदद मिलती नहीं दिख रही थी, इसी बीच सूचना उरांव समाज रक्तदान समूह,चाईबासा के मुख्य संचालक और प्रसिद्ध रक्तदाता (ब्लडमेन) लालू कुजूर तक पहुँची।
बिना समय गंवाए उन्होंने समूह के सक्रिय सदस्य एवं युवा समाजसेवी राजकुमार यादव से संपर्क किया। राजकुमार यादव ने बिना किसी हिचकिचाहट के सहमति दी और रात के उस अंधेरे समय में भी सीधे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान के बाद राजकुमार यादव ने कहा जब भी मुझे इस तरह की सेवा करने का मौका मिलेगा मैं हमेशा तैयार रहूंगा। किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ी इंसानियत है।
Read more : चक्रधरपुर में TES TECH ENV SOLUTIONS PVT LTD के कार्यालय का विधायक सुखराम ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर समाज के अन्य कई सदस्य भी मौजूद रहे जिनमें अंकित यादव, सूरज साव, ईश्वर कच्छप, बिष्णु टोप्पो, सूरज गोप, विशाल यादव और प्रकाश कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने राजकुमार यादव के इस जज्बे की सराहना की और समाज के युवाओं को भी ऐसे नेक कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि समाज के लोग जागरूक हो और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें, तो कोई भी मुश्किल असंभव नहीं होगी। यह न सिर्फ एक रक्तदान की कहानी है, बल्कि यह मानवता, सेवा और समाजिक एकता की मिसाल है।