युवा मोर्चा संगठन के रीढ़ होते हैं जो की संगठन और समाज को आगे बढ़ाते हैं – सुबोध श्रीवास्तव

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  | झारखण्ड 

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर की बैठक जिलाध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव,एवं श्रीमती मंजू सिंह उपस्थित हुईं। बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की युवा मोर्चा संगठन के रीढ़ होते हैं जो की संगठन और समाज को आगे बढ़ाते हैं। साथ ही बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण हेतू आयोजित होने वाली कार्यशालाओं पे भी विशेष चर्चा किये।

THE NEWS FRAME

साथ ही बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री अमित शर्मा ने कहा की आगामी 3 जुलाई को पूर्वी विधान सभा के विधायक आदरणीय श्री सरयू राय जी के नेतृत्व में रामार्चा पुजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवावों की अत्यधिक भागीदारी सुनिश्चि करानी है ताकी युवावों को सनातन संस्कृति से जोड़ा जा सके।

युवा रामार्चा पुजा के लिये आमंत्रण पत्र लेकर घर घर जायेंगे एवं बस्तीवासियों को आदरपुर्वक आमंत्रित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से सर्व श्री कासिनाथ प्रधान, अनंत ठाकुर, नवीन कुमार, रोचित जैसवाल, अमरेस कुमार, दीपू ओझा, राजकुमार सिंह, मन्जोत सिंह, अमित राम, अजय कुमार, ज्वाला सिंह, अजय रजक, चंदन सिंह, प्रणय कुमार, सिमरणदिप सिंह, दीपक कुमार, राज रोय, विवेक साहू, विनीत, रौबट जौन, कार्तिक मुंडा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित हुए।

Leave a Comment