युवाओं हो जाओ तैयार, क्योंकि अब देश का हर युवक बनेगा सैनिक। हुई ‘अग्निपथ योजना’ की शुरुवात। चार वर्ष की अवधि तक करेंगे देश की सेवा मिलेगा 11.71 लाख रूपए।

THE NEWS FRAME

New Delhi : मंगलवार 14 जून, 2022

देश में ‘अग्निपथ योजना’ एक क्रांतिकारी पहल है, देश के युवा अब जुड़ेंगे सीधे सेना से। साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़कर देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रूपए कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस पहल से वे आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।

‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है।’

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश के युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने  ‘अग्निपथ योजना’  के सम्बंध में ट्विटर पर अपनी राय साझा करते हुए बताया कि – 

“मोदी जी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा की है। इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा। इस निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।”

श्री अमित शाह ने कहा कि “’अग्निपथ योजना’ एक क्रांतिकारी पहल है। इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रूपए कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।”

श्री शाह ने कहा कि “‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है। भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला  श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।”

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

‘अग्निपथ योजना’ की वे खास बातें जिसे आपको जानना चाहिए-

1. अग्निपथ योजना अंतर्गत इस सेना की अवधि मात्र चार साल के लिए होगी। इन सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। चार साल के बाद  अग्निवीर सैनिकों की सेवाओं की समीक्षा की जाएगी।

2. यह युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने का कार्य करेगा। इस अवधि में छह से नौ महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी।

3. चार साल के उपरांत जिनकी सैनिक दक्षता कुशल रहेगी उनकी सेवाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं। अन्य को रिटायर कर दिया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी बल्कि एक मुश्त प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है।

4. इस सेना में जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी। अग्निवीर योजना में माना जा रहा है कि सेना की सभी रेजीमेंट में ऑल इंडिया और ऑल क्लास पर आधारित होंगी। यानि देश का कोई भी नौजवान किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा। 
5. अगस्त के महीने से इसकी भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जा सकती है।  इसके द्वारा तीनों सेना – थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
6. साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें ₹11.71 लाख कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।

Leave a Comment