Connect with us

TNF News

युवाओं में फुटबॉल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए शहर में लगेंगे विशेष कैंप।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 17 मार्च, 2022

आज मोहमडन स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर में डॉक्टर हसन इमाम मल्लिक साहब को इंडिया हैंडबॉल टीम के कोच बनाए जाने पर क्लब के प्रेजिडेंट लाइक उर रहमान चौधरी और रियाज शरीफ साहब ने सम्मानित किया।

जमशेदपुर फुटबॉल लीग के लिए पांच जगह सिलेक्शन कैंप लगाया जाएगा। आज नशा और मोबाइल के लत में यूथ लिप्त है। मोमडन स्पोर्टिंग क्लब नशा पर अवेयरनेस का काम कर रही है। लोगों में फुटबॉल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए यह कैंप लगाया जा रहा है।
THE NEWS FRAME
जिसमें हेड कोच बरियार मुर्मू और असिस्टेंट कोच बादल साहब हैं। स्पोर्ट्स सेक्रेट्री सैयद कलीम, राजू, कमर इकबाल, खालिद इकबाल, शाहिद, मासूम, आलम इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
पहला सिलेक्शन कैंप 22 मार्च को बिरसा मेमोरियल सोसायटी में लगाया जाएगा। वहीं गांधी मैदान मानगो, पीपल एकेडमी, बारहद्वारी एमएस नंदू अलमारी ग्राउंड पर भी कैंप लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए श्री बादल को संपर्क कर सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर है-  8789976291
अन्य किसी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं – खालिद इकबाल (9308652107)
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *