जमशेदपुर : #सड़क सुरक्षा माह- 2025, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक जिला में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को यातयात नियमों को लेकर जागरूक किया गया।
इस अभियान के तहत जुबली पार्क के आसपास एवं शहर के सभी ट्रैफिक चेकिंग स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ‘यमराज’ ने चेतावनी दी तथा ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ के महत्व को बताया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज कुमार, एमवीआई श्री सूरज हेम्ब्रम, श्री निशांत महतो और श्री ईश्वर लाल साव तथा सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी एवं डीआरएसएम श्री प्रकाश कुमार गिरी, सड़क अभियांत्रिक विश्लेषक श्री नवीन कुमार ने अलग-अलग जांच स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को माला पहनाकर एवं गुलाब का फूल देकर शर्मिंदगी महसूस कराई।
अभियान के दौरान ‘यमराज’ के माध्यम से मैसेज देने का प्रयास किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चार पहिया या भारी वाहनों में सीटबेल्ट का प्रयोग, सड़क पर निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाने, ओवरलोड नहीं करने व यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही सडक दुर्घटनाओं के कारणों से अवगत कराया गया। इस दौरान सिटी इन होटल, पारडीह व डिमना चौक के आसपास के क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया।